क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ की है? क्या उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में 73 साल में ऐसी हुकूमत नहीं आई, जैसी आज है? सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक वीडियो के जरिये ऐसा ही दावा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में इमरान खान अपने देश के लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें क्यों एक मजबूत फौज की जरुरत है. भाषण के दौरान इमरान खान अपनी परेशानी और अपना डर भी जाहिर कर रहे हैं. वो अपने मुल्क के लोगों को समझा रहे हैं कि तिहत्तर साल की तारीख में इस तरह की हुकूमत नहीं आई जो आज हिन्दुस्तान में आई है. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.