बिहार के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की गुलनाज खातून को हाल ही में कुछ दबंगों ने जिंदा जला दिया था. इस दर्दनाक घटना के कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी चंदन रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव की एंट्री हो गई. इस आपराधिक मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश हो रही है. तस्वीर को शेयर करते हए दावा किया जा रहा है कि गुलनाज को न्याय दिलाने के लिए तेजस्वी यादव सड़क पर उतर गए हैं. वो सरकार से गुलनाज के गुनहगारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस घटना की क्या है सच्चाई, देखिए वायरल न्यूज में.