कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में खालिस्तानी एंगल होने की बात उठ रही है. कुछ लोगों का आरोप है कि ये आंदोलन खालिस्तानियों की ओर से प्रायोजित है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी शेयर की जा रही है. इस तस्वीर के बहाने किसान आंदोलन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल एक वायरल तस्वीर में एक सिख, खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर दिखाते हुए नजर आ रहा है. पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है हम खालिस्तान चाहते हैं. इस तस्वीर को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़ा जा रहा है. क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई, देखिए वायरल न्यूज में.