सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत के अंदर जमीन पर लेटे कुछ लोगों को पुलिसवाले खींचकर बाहर निकाल रहे हैं. पुलिस की इस हरकत का विरोध करते हुए लोग चिल्ला रहे हैं और दहशत में हैं. दावा है कि ये वीडियो फ्रांस का है. जहां पुलिस मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है. पुलिस के जवान एक प्रेयर हॉल से मुस्लिमों को बाहर निकाल रहे हैं. प्रेयर हॉल को खाली कराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है. फ्रांस ने मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. देखें वायरल न्यूज.