दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. ये तस्वीर एक महिला और एक पुरुष की है, जिनके बारे में चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है. तस्वीर में पगड़ी पहने एक आदमी को एक महिला के साथ जमीन पर बैठकर कुछ खाते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये दोनों कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं और इनकी शादी 25 नवंबर को भारत में हुई थी. अपने हनीमून पर जाने के बजाए दोनों किसान आंदोलन में शामिल हो गए. लेकिन क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखिए वायरल न्यूज में.