किसान आंदोलन के चलते सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला की एक तस्वीर काफी चर्चा में है. बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग प्रदर्शनों से मशहूर हुईं बिलकिस बानो बताकर निशाना साधा जा रहा है. तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला हाथ में किसान यूनियन का झंडा लिए चलते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनके साथ कुछ अन्य महिलाएं भी हैं. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि ये महिला अभी चल रहे किसान आंदोलन से जुड़ी हैं. बुजुर्ग महिला का आंदोलन के प्रति जज्बा और जुनून को लेकर खूब तारीफ हो रही है. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये दादी वही महिला हैं जो दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में बैठी थीं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि ये बुजुर्ग महिला पैसे लेकर कभी शाहीन बाग में आंदोलन करती है तो कभी किसान आंदोलन में पहुंच जाती है. लेकिन वायरल दावे की सच्चाई क्या है, देखिए वायरल न्यूज में.