पिछले कुछ चुनावों से देखा जा रहा है कि हारने वाले कुछ राजनीतिक दल चुनाव के नतीजे आने के बाद ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं. बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल चुनाव अधिकारियों पर हेरा फेरी का आरोप लगा रही है. इस दावे के समर्थन में कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आखिर क्या है, इन तस्वीरों में जिसके आधार पर बिहार चुनाव में हेराफेरी के आरोप लग रहे हैं. देखें वायरल न्यूज में सच्चाई.