कत्ल के इलजाम में आपने जेल जाते हुए बहुत से गुनहगारों को देखा होगा पर क्या कभी आपने ये सुना है कि एक मुर्गे ने अपने ही मालिक की जान ले ली हो? किसी इंसान की जान लेने वाले गुनहगारों को आपने कई बार देखा होगा, उन गुनहगारों को कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए या गुनाह साबित होने पर जेल जाते हुए भी कई बार देखा होगा. लेकिन तेलंगाना में एक ऐसा क्राइम हुआ है जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है और तो और इस क्राइम को करने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक मुर्गा है. क्या है सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.