कंगना और दिलजीत की सोशल मीडिया की जंग पिछले दिनों काफी वायरल हुई. दोनों ने ट्विटर के जरिये एक दूसरे पर निशाना साधा था. अब सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई जुबानी जंग को लेकर लगातर मीम्स शेयर हो रहे हैं. कुछ मीम्स तो बेहद फनी हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा कि मैं सोच रहा था कि कंगना सच बोल रही हैं या एक्टिंग कर रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Kangana and Diljit verbal war on twitter creating meme fest now. Both targeted each other on issue of farmers. Now on the social media, memes are being shared about the verbal war between the two. Some of the memes are very funny. Watch the report for more viral news.