अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मद्देनजर मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्ट डाली थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया. 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत केस की जांच करने की अनुमति दी. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स चाहते हैं कि सीबीआई “बॉलीवुड माफिया” और सुशांत सिंह के दोस्तों की जांच करे. इसी सिलसिले में, फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दीपिका पादुकोण, उनके पति अ भिनेता रणवीर सिंह, सुशांत सिंह के दोस्त और फिल्मकार संदीप एस सिंह और दो अन्य लोग दिख रहे हैं. ये सभी एक टेबल से चारों तरफ बैठे दिख रहे हैं जिस पर खाने पीने की चीजें रखी हुई हैं. दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है.