scorecardresearch
 
Advertisement

पटाखों पर बैन लगाने वाले Gehlot खुद जला रहे फुलझड़ी? देखें Viral तस्वीर का सच

पटाखों पर बैन लगाने वाले Gehlot खुद जला रहे फुलझड़ी? देखें Viral तस्वीर का सच

राजस्थान में गहलोत सरकार ने बढ़ते प्रदूषण और कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में दिवाली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबन्ध लगाया था. गहलोत सरकार ने पटाखों बेचने वालों पर 10 हजार रुपये और जलाने वालों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया था. उसके बाद दिवाली पर अशोक गहलोत की फोटो वायरल होने लगी जिसमें वो अपने परिवार के साथ फुलझड़ी जलाते दिख रहे थे. देखें क्या है इस तस्वीर का सच.

In Rajasthan, in view of increasing pollution and corona infection, the Gehlot government had banned the sale of firecrackers and fireworks on Diwali in the state. The Gehlot government also directed to impose a fine of Rs 10,000 on those selling firecrackers and Rs 2,000 on those who burn them. After that, the photo of Ashok Gehlot started going viral on Diwali, in which he was seen burning light sticks with his family. See what is the truth of this picture.

Advertisement
Advertisement