scorecardresearch
 
Advertisement

Trending Video of July: Britain PM Boris Johnson से नहीं संभला छाता! वीडियो वायरल

Trending Video of July: Britain PM Boris Johnson से नहीं संभला छाता! वीडियो वायरल

इस वीडियो में देखें जुलाई महीने में कौन-कौन से वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है. एक वीडियो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भी वायरल हुआ है. वीडियो बुधवार का है. दरअसल, यूके पुलिस मेमोरियल के अनावरण के दौरान बारिश हो रही थी. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, और गृह मंत्री प्रीति पटेल उन सभी को याद कर रहे थे, जिन्होंने पुलिस बल के गठन के दौरान जान गंवाई थी. इस दौरान बोरिस जॉनसन से छाता नहीं संभाल रहा था. छाता तेज बारिश और हवा की वजह से पलट गया. बोरिस का छाता नहीं संभालने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

In this video watch some top viral videos of the month of July. A video of Britain Prime Minister Boris Johnson went viral. PM struggles to hold an umbrella, during the memorial service of the UK Police who lost their lives on the line of duty. He was trying to hold an umbrella, but was unable to do so. Because of strong winds, the umbrella unfurled upwards. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement