उत्तर प्रदेश के संभल थाना क्षेत्र से एक अलग तरह का मामला सामने आया है. पुलिस के एनकाउंटर के डर से संभल में 15 हजार का इनामी बदमाश नईम गले में तख्ती लटका कर थाने पहुंचा गया और एसएचओ के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा. गैंग्सटर बोला कि बाबूजी मुझे गोली मत मारना, गिरफ्तार कर लो, घर में मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. यह बदमाश गोकशी के केस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित है. देखिए वायरल न्यूज.