भारतीय सेना लद्दाख में चीनी घुसपैठ के खिलाफ अडिग होकर लड़ाई लड़ रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अफवाहों का दौर जारी है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह दावा किया गया है कि भारतीय सेना के सिख लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह मोदी सरकार के खिलाफ राजद्रोह करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है. इससे खालिस्तान अभियान तेज होगा. क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई, जानने के लिए देखें वायरल न्यूज.