scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में चुनावी कैंपेन के बीच बिक रहीं नारे वाली मिठाइयां? देखें वायरल न्यूज

West Bengal में चुनावी कैंपेन के बीच बिक रहीं नारे वाली मिठाइयां? देखें वायरल न्यूज

बंगाल की चुनावी लड़ाई में नारे और प्रचार के साथ-साथ गीतों की जंग तो तेज हो ही गई थी. अब मिठाईयों पर नारे का चलन भी इन दिनों काफी तेज हो गया है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अपनी उत्सवधर्मिता के लिए दुनियाभर में विशेष पहचान रखने वाले बंगाल में चुनावी मौसम की झलक नजर आने लगी है. लगता है अब सियासी जंग कोलकाता की मिठाई की दुकानों तक पहुंच गई हैं. मौसम के मिजाज को देखते हुए राज्य की लोकप्रिय दुकानों में ..खेला होबे.. और जय श्री राम.. के नारे लिखी मिठाइयों की बिक्री की जा रही हैं. आखिर क्या है सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.

Advertisement
Advertisement