scorecardresearch
 
Advertisement

क्या व्हेल मछली की पूंछ की वजह से टला मेट्रो हादसा? देखें वायरल न्यूज

क्या व्हेल मछली की पूंछ की वजह से टला मेट्रो हादसा? देखें वायरल न्यूज

नीदरलैंड्स में एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया. शहर में एक मेट्रो ट्रेन पूरी स्पीड से स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में पहुंचने को तैयार हो चुकी थी. एक व्हेल की पूंछ ने इस ट्रेन को रास्ते में ही रोक लिया. नीदरलैंड्स के रॉटरडैम शहर में एक मेट्रो आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी. ये ट्रेन आखिरी स्टेशन को भी पार करते हुए तेजी से भाग रही थी. पटरी खत्म होने के बाद ट्रेन हवा में उछल गई, जिससे काफी बड़ा हादसा भी हो सकता था. लेकिन हादसा कैसे रुका, जानने के लिए देखें वायरल न्यूज.

Advertisement
Advertisement