scorecardresearch
 
Advertisement

बीएसएनएल

बीएसएनएल

बीएसएनएल

बीएसएनएल 

भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) यानी बीएसएनएल (BSNL) एक सरकारी दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है (BSNL Headquarters). यह दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है. इसे भारत सरकार ने 1 अक्टूबर 2000 को शामिल किया था. इसका अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भारतीय संचार वित्त सेवा कैडर का केंद्र सरकार का सिविल सेवक या भारतीय दूरसंचार सेवा कैडर का केंद्र सरकार का इंजीनियर होता है (BSNL Administration). यह पूरे भारत में अपने राष्ट्रव्यापी दूरसंचार नेटवर्क के माध्यम से मोबाइल वॉयस और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है. यह भारत में सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर है (BSNL Products and Services).

भारत संचार निगम लिमिटेड भारत का सरकारी उद्यम है और इसका इतिहास ब्रिटिश भारत के समय का है. भारत में दूरसंचार नेटवर्क की नींव अंग्रेजों ने 19वीं शताब्दी के दौरान रखी थी. ब्रिटिश काल के दौरान, 1850 में कलकत्ता और डायमंड हार्बर के बीच पहली टेलीग्राफ लाइन स्थापित की गई थी (First Telegram Line in India). ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1851 में टेलीग्राफ का उपयोग करना शुरू किया और 1854 तक देश भर में टेलीग्राफ लाइनें बिछाई गईं. 1854 में, टेलीग्राफ सेवा को जनता के लिए खोल दिया गया और पहला टेलीग्राम मुंबई से पुणे भेजा गया (First Telegram in India). 1885 में, ब्रिटिश इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल द्वारा भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पारित किया गया था. 1980 के दशक में डाक और तार विभाग के विभाजन के बाद, दूरसंचार विभाग के निर्माण से सरकारी स्वामित्व वाले टेलीग्राफ और टेलीफोन उद्यम का उदय हुआ जिसके कारण बीएसएनएल की नींव पड़ी (BSNL History).

बीएसएनएल जीएसएम प्लेटफॉर्म पर फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और मोबाइल टेलीफोन दोनों सेवाएं प्रदान करता है. बीएसएनएल मोबाइल पूरे भारत में सेलवन और बीएसएनएल ब्रांड नाम के तहत जीएसएम नेटवर्क मुहैया कराता है. पूरे भारत में इसके 121.82 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं. यह आईपीटीवी भी प्रदान करता है (BSNL Mobile)

बीएसएनएल लैंडलाइन को 1990 के दशक की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. 1999 में दूरसंचार विभाग द्वारा नई दूरसंचार नीति की घोषणा से पहले यह पूरे देश के लिए एकमात्र फिक्स्ड लाइन टेलीफोन था. 28 फरवरी 2021 तक देश में इसके 9.55 मिलियन से अधिक ग्राहक और 47.20% बाजार हिस्सेदारी थी (BSNL Landline). 

बीएसएनएल भारत में चौथा सबसे बड़ा आईएसपी है, जिसकी पूरे देश में उपस्थिति है. इसके पास देश में लगभग 7.5 लाख किलोमीटर का सबसे बड़ा फाइबर आधारित दूरसंचार नेटवर्क है (BSNL Internet).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement