scorecardresearch
 
Advertisement

आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे

आदित्य उद्धव ठाकरे ने (Aaditya Thackeray) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मुंबई के वर्ली सीट से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की (Assembly Election 2024). वे महाराष्ट्र सरकार में उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री, पर्यटन और पर्यावरण कैबिनेट मंत्री पद पर थे. 

वह महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री और शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे के बेटे (Aaditya Thackeray father) और बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं (Aaditya Thackeray grandfather). वह शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के अध्यक्ष हैं. उन्हें 30 दिसंबर 2019 को राज्य कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया था.

आदित्य का जन्म 13 जून 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था (Aaditya Thackeray age). उनकी माता का नाम रश्मि ठाकरे है (Aaditya Thackeray mother). उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम तेजस है (Aaditya Thackeray brother). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की. ठाकरे ने बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने किशनचंद चेलाराम लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की (Aaditya Thackeray education). 

अक्टूबर 2019 में, ठाकरे ने मुंबई में वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव लड़ा और विजयी हुए. वह चुनाव लड़ने और जीतने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं. वह 30 दिसंबर 2019 को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में पर्यटन, प्रोटोकॉल और पर्यावरण के कैबिनेट मंत्री बने (Aaditya Thackeray political career).

और पढ़ें
Follow आदित्य ठाकरे on:

आदित्य ठाकरे न्यूज़

Advertisement
Advertisement