scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • आंचल तिवारी | एक्ट्रेस

आंचल तिवारी | एक्ट्रेस

आंचल तिवारी | एक्ट्रेस

आंचल तिवारी | एक्ट्रेस

अभिनेत्री आंचल तिवारी (Aanchal Tiwari) ने वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) के तीनों ही सीजन में प्रधान की बेटी रिंकी की सबसे अच्छी दोस्त रवीना का किरदार निभाया है. पंचायत 2' से उन्हें नेम और फेम मिला. उत्तरप्रदेश प्रयागराज की रहने वाली आंचल ने मध्यप्रदेश से पढ़ाई की है. बचपन से डांस में एक्टिव थी और एक्टिंग करना चाहती थी.

आंचल तिवारी को जून 2024 में एक झूठी खबर का भी सामना करना पड़ा जब उन्हीं के नाम की भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी की डेथ हो गई थी. लोगों को लगा वो पंचायत वाली आंचल हैं. कई मीडिया चैनल ने उनकी तस्वीर लगाकर मौत की खबर चला दी. बाद में उन्होंने खुद इस खबर को गलत बताया कि वह जिंदा है. 

आंचल तिवारी को पंचायत वेब सीरीज के करने के बाद टीवी सीरियल्स और सीरीज के लिए ऑफर मिला. कई विज्ञापन मिले. 2018 में उन्हें पहला टीवी सीरियल मिला, जो सोनी पर प्रसारित हुआ था पर वह रोल बहुत छोटा था. आंचल ने सावधान इंडिया में भी काम किया है.  

और पढ़ें

आंचल तिवारी | एक्ट्रेस न्यूज़

Advertisement
Advertisement