अभिनेत्री आंचल तिवारी (Aanchal Tiwari) ने वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) के तीनों ही सीजन में प्रधान की बेटी रिंकी की सबसे अच्छी दोस्त रवीना का किरदार निभाया है. पंचायत 2' से उन्हें नेम और फेम मिला. उत्तरप्रदेश प्रयागराज की रहने वाली आंचल ने मध्यप्रदेश से पढ़ाई की है. बचपन से डांस में एक्टिव थी और एक्टिंग करना चाहती थी.
आंचल तिवारी को जून 2024 में एक झूठी खबर का भी सामना करना पड़ा जब उन्हीं के नाम की भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी की डेथ हो गई थी. लोगों को लगा वो पंचायत वाली आंचल हैं. कई मीडिया चैनल ने उनकी तस्वीर लगाकर मौत की खबर चला दी. बाद में उन्होंने खुद इस खबर को गलत बताया कि वह जिंदा है.
आंचल तिवारी को पंचायत वेब सीरीज के करने के बाद टीवी सीरियल्स और सीरीज के लिए ऑफर मिला. कई विज्ञापन मिले. 2018 में उन्हें पहला टीवी सीरियल मिला, जो सोनी पर प्रसारित हुआ था पर वह रोल बहुत छोटा था. आंचल ने सावधान इंडिया में भी काम किया है.
'पंचायत 3' में रवीना का रोल निभाने वाली आंचल तिवारी कहती हैं- बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है. अचानक से दुनिया बदल सी गई है. 'पंचायत 2' से मुझे कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी. इसलिए मुझे इस सीजन से उम्मीद नहीं थी. पर जब उम्मीद से दोगुना प्यार मिला, तो अच्छा लग रहा है.