scorecardresearch
 
Advertisement

अभय चौटाला

अभय चौटाला

अभय चौटाला

अभय चौटाला (Abhay Chautala) इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के सदस्य हैं. 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव (2024 Haryana Assembly Elections) में वे एलेनाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वे 2014 से 2019 तक हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. अभय चौटाला चार बार हरियाणा विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं. 

वे भारतीय ओलंपिक संघ के 10वें अध्यक्ष भी रहे हैं. साथ ही, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष भी थे. वे भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के पोते हैं. चौटाला ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत चौटाला गांव के उपसरपंच के रूप में किया था. साल 2000 में उन्होंने अपने पिता को भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (आईएनएलडी) के बैनर तले हरियाणा के रोरी विधानसभा क्षेत्र से जीत दिलाने में मदद की थी. तभी से वे राजनीति में सक्रिय हैं.

अभय चौटाला का जन्म 14 फरवरी 1963 में हुआ था. उन्होंने मार्च 1987 में सुप्रिया से विवाह किया था. 11 नवंबर 1988 को उनकी  पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. बाद में, उन्होंने कांता चौटाला से विवाह किया और उनके दो बेटे, करण सिंह चौटाला और अर्जुन सिंह चौटाला हैं.

और पढ़ें

अभय चौटाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement