scorecardresearch
 
Advertisement

अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पश्चिम बंगाल के एक राजनीतिज्ञ हैं (Politician West Bengal). वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं (CM Mamata Banerjee Nephew). वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं और साथ ही, 2014 से डायमंड हार्बर (Dimond Harbor) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैं (Abhishek Banerjee MP TMC).

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी को 13 सितंबर 2023 को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया था (ED Notice). इस घोटाले में सरकारी स्कूलों में अवैध तरीकों से शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां शामिल थीं. राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और पश्चिम बंगाल सरकार के कई अन्य अधिकारी इस घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए सलाखों के पीछे हैं, जिसकी जांच ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दोनों द्वारा की जा रही है (Abhishek Banerjee WB Teacher Recruitment Scam). पूर्व में कोयला चोरी घोटाले में केंद्रीय एजेंसियों ने  अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की जा चुकी है (Abhishek Banerjee Coal Pilferage Scam).

वह पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना में कार्यरत हैं. बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. 2011 से वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा से जुड़े हुए हैं.

अभिषेक बनर्जी ने 2014 में वाणिज्य की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है. उन्हें 2014 में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी चुना गया था. उन्होंने रेलवे कन्वेंशन समिति (RCC) के सदस्य के रूप में अप्रैल 2015 से मई 2019 तक कार्य किया था. वह सितंबर 2019 से विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य  भी हैं. 5 जून 2021 को उन्हें अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. वह डायमंड हार्बर एफसी (Diamond Harbor FC) के संस्थापक भी हैं (Abhishek Banerjee Political Career).

उनका जन्म 7 नवंबर 1987 को कोलकाता (Kolkata), पश्चिम बंगाल में हुआ था (Abhishek Banerjee Age). उनका पालन-पोषण कोलकाता में ही हुआ है. बनर्जी ने नवा नालंदा हाई स्कूल और एम.पी. बिरला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. बाद में, बनर्जी दिल्ली चले गए और 2009 में भारतीय योजना और प्रबंधन संस्थान (IIPM), नई दिल्ली (New Delhi) से मानव संसाधन और विपणन में बीबीए और एमबीए की पढ़ाई की (Abhishek Banerjee Education). 

अभिषेक बनर्जी ने 24 फरवरी 2012 को रुजीरा बनर्जी से शादी की (Abhishek Banerjee Wife) और उनके दो बच्चे हैं. बेटी का नाम अजानिया और बेटे का नाम अयांश है (Abhishek Banerjee Children).

और पढ़ें
Follow अभिषेक बनर्जी on:

अभिषेक बनर्जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement