scorecardresearch
 
Advertisement

अबीर गुलाल । फिल्म

अबीर गुलाल । फिल्म

अबीर गुलाल । फिल्म

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal ) में मुख्य भूमिका में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आने वाले हैं. फवाद 9 सालों के बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. उनके साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी. फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है और विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने प्रोड्यूस किया है.

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की शूटिंग 29 सितंबर 2024 को लंदन में शुरू हुई थी. फिल्म की इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस इंडियन स्टोरीज ने की थी.

इस फिल्म में दो लोगों के सफर को दर्शाती है, जो एक-दूसरे के करीब आते हैं और दोनों को प्यार हो जाता है. फिल्म का टीजर 1 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया.

और पढ़ें

अबीर गुलाल । फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement