scorecardresearch
 
Advertisement

अदा शर्मा

अदा शर्मा

अदा शर्मा

अदा शर्मा (Adah Sharma, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करती हैं. अदा ने 2008 की हिंदी हॉरर फिल्म ‘1920’ में एक प्रमुख भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की (Adah Sharma Debut), जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला (Filmfare Awards). 

अपनी हिन्दी कॉमेडी फिल्म हसी तो फंसी के बाद, अदा शर्मा ने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योगों में कदम रखा (Adah Films).

अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Ada Sharma Age). उनके पिता एस.एल. शर्मा, मर्चेंट नेवी में कप्तान थे और उनकी मां, एक शास्त्रीय नर्तकी हैं (Adah Sharma Parents). उन्होंने दसवीं तक की पढाई की है (Adah Education). 

शर्मा जिमनास्ट हैं. वह तीन साल की उम्र से नृत्य कर रही है और मुंबई में नटराज गोपी कृष्णा कथक नृत्य अकादमी से कथक में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. साथ ही जैज और बैले के अलावा अमेरिका में चार महीने तक साल्सा सीखा और बेली डांसिंग भी करती हैं (Adah Sharma Dance).

और पढ़ें
Follow अदा शर्मा on:

अदा शर्मा न्यूज़

Advertisement
Advertisement