scorecardresearch
 
Advertisement

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ एक संयुक्त कंपनी है. यह खाद्य तेलों (edible oils) के फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune brand) के मालिक हैं. इसमें सोयाबीन, सूरजमुखी और सरसों सहित खाद्य तेलों की सबसे बड़ी रेंज है. इसके फॉर्च्यून ब्रांड के तेल की भारत में लगभग 20% बाजार हिस्सेदारी है.

अडानी समूह (Adani Group) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद (Ahmadabad) में है (Headquarter of Adani Group). इसकी स्थापना गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 1988 में प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ एक कमोडिटी ट्रेडिंग व्यवसाय के रूप में की थी. इस समूह का 50 देशों में लगभग 70 स्थानों पर संचालन है और 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व है.

अप्रैल 2021 में, अडानी समूह बाजार पूंजीकरण में US$100 बिलियन को पार करने वाला तीसरा भारतीय कंपनी ग्रुप बन गया. इसके चेयरमेन गौतम अडानी और सीईओ करण अडानी (Adani Ports) हैं (Chairman and CEO of Adani Group).

और पढ़ें

अडानी विल्मर न्यूज़

Advertisement
Advertisement