scorecardresearch
 
Advertisement

आदि गोदरेज

आदि गोदरेज

आदि गोदरेज

आदि बुर्जोरजी गोदरेज (Adi Godrej) एक अरबपति व्यवसायी और उद्योगपति हैं. वह गोदरेज परिवार के मुखिया और गोदरेज ग्रुप के अध्यक्ष हैं. अक्टूबर 2020 तक, उनकी कुल संपत्ति 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी.

गोदरेज ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल[ और फिर सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से दो साल तक पूरी की. उन्होंने एचएल कॉलेज से स्नातक की डिग्री और एमआईटी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की उपाधि प्राप्त की, जहां वे पाई लैम्ब्डा फी और ताऊ बीटा पाई के सदस्य रहे थे.

अपनी पढ़ाई के बाद, वह पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए. वह अपने भाई, गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और गोदरेज एग्रोवेट के अध्यक्ष, नादिर गोदरेज और अपने चचेरे भाई, गोदरेज एंड बॉयस के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष, जमशेद गोदरेज के साथ ग्रुप का नेतृत्व करते हैं.

उनकी शादी सोशलाइट परमेश्वर गोदरेज से हुआ था और उनके तीन बच्चे हैं. अक्टूबर 2016 में आदि की पत्नी क निधन हो गया. वे दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में रहते हैं.

भारतीय उद्योग में अपने योगदान के लिए आदि को राजीव गांधी पुरस्कार 2002 सहित कई पुरस्कार और सम्मान दिए गए हैं.

और पढ़ें

आदि गोदरेज न्यूज़

Advertisement
Advertisement