आदित्य सिंह राजपूत के निधन से बेस्ट फ्रेंड सुबुही जोशी टूट गई थीं. उनके ऊपर मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से गहरा असर पड़ा, जिससे अब वो उबरने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि- मैं सो नहीं पाती थी. मेरा 9 किलो वजन बढ़ गया था. लेकिन मैं अब वापस अपना ध्यान रखने लगी हूं.
फिल्म रैप में जानिए कि मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया में तमाम तरह की खबरें चलीं. वहीं अब आदित्य की बेस्ट फ्रेंड सुबुही जोशी ने ड्रग ओवरडोज की बात को गलत बताया है. इसके अलावा द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
एक्टर, मॉडल व कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत बाथरूम में फिसलने की वजह से हो गई है. उनकी दोस्त सुबुही जोशी मीडिया में छपे ड्रग ओवरडोज की खबरों से परेशान हैं. सुबुही ने हमें बताया कि आखिर उस दिन क्या हुआ था.