आदित्य यादव (Aditya Yadav) समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के बेटे हैं. सपा ने आदित्य यादव को बदायूं से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. शरुआत में पार्टी ने इस सीट से शिवपाल यादव को टीकट दिया था लेकिन उनके कहने पर बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया गया.
आदित्य यादव स्थानीय रूप से जुड़े वैश्विक विचारक बनने की इच्छा रखते हैं. 2017 में आईसीए बोर्ड में सीट जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे.
उनका जन्म कृषि क्रांति के दौरान हुआ था. 27 साल की उम्र में वे इफको के बोर्ड के सबसे कम उम्र के सदस्य और उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी बने.
Badaun Chunav Result: बदायूं में समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया था. वहीं बीजेपी ने दुर्विजय शाक्य को मैदान में उतारा था. बदायूं सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे.
बदायूं लोकसभा सीट पर हार-जीत को लेकर प्रत्याशियों में एक बार फिर शर्त लग गई है. शर्त का ब्यौरा बाकायदा स्टाम्प पेपर पर छापा गया है और शर्त की रकम तीसरे दोस्त पर रख दी गई है ताकि नतीजों के बाद कोई भी अपनी शर्त से पलट न सके.
इंडिया ब्लॉक की ओर से सपा ने आदित्य यादव को बदायूं से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद मेरी प्राथमिकता होगी कि बदायूं से दिल्ली तक रेल कनेक्टिविटी हो पाए. क्योंकि, हर दिन डेढ़ सौ से ज्यादा बसें बदायूं से दिल्ली जाती है. हम रेल कनेक्टिविटी का मुद्दा संसद में उठाएंगे.