scorecardresearch
 
Advertisement

एड्रियन ब्रॉडी

एड्रियन ब्रॉडी

एड्रियन ब्रॉडी

एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) एक अमेरिकी अभिनेता हैं, जो अपनी गहरी अभिनय क्षमता और विविध भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का बेस्ट एक्टर का अवॉरड मिला (Oscar 2025). उन्हें 2002 की फिल्म "The Pianist" में व्लादिस्लाव श्पीलमैन की भूमिका के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है. इस पुरस्कार को जीतने वाले वे सबसे कम उम्र (29 वर्ष) के अभिनेता बने.

एड्रियन ब्रॉडी का जन्म14 अप्रैल 1973 को न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में छोटे रोल्स से की थी. उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में The Pianist (2002), The Grand Budapest Hotel (2014), Predators (2010), King Kong (2005) शामिल है.
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement