scorecardresearch
 
Advertisement

अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी

MP, SP

अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) समाजवादी पार्टी (SP) के एक नेता हैं. वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने 2004 और 2019 के आम चुनाव जीते हैं. अफजाल अंसारी 5 बार विधायक और 3 बार लोकसभा सांसद चुने गए हैं.

1 मई 2023 को, अंसारी को 4 साल की जेल की सजा दिए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया. 15 दिसंबर 2023 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने उनका निलंबन रद्द कर दिया. 

अंसारी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से की थी. उन्होंने पहली बार 1985 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभय नारायण राय को 3,064 मतों के अंतर से हराया. 1985 से 2002 तक, अंसारी ने मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के पांच बार सदस्य बने.

अफजाल अंसारी ने 2004 के लोकसभा आम चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के मनोज सिन्हा को 226,777 मतों के अंतर से हराया. उन्होंने 2009 के आम चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राधे मोहन सिंह से हार गए.

अंसारी ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और कौमी एकता दल नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना की और इसके महासचिव के रूप में कार्य किया. फिर कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया. अंसारी 2019 में फिर से सपा में शामिल हो गए और गाजीपुर से आम चुनाव लड़ा. उन्होंने सीट जीती और गाजीपुर से 17वें लोकसभा सदस्य बने.

अफजाल अंसारी का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के यूसुफपुर-मोहम्मदाबाद शहर में हुआ था. उनके माता-पिता सुभानउल्लाह अंसारी और बेगम राबिया है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की. हायर स्टडी के लिए, उन्होंने स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दाखिला लिया और गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की.

अफजाल अंसारी के पिता सुभानउल्लाह अंसारी नगर पालिका परिषद, मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष थे और निर्विरोध चुने गए थे. उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के अध्यक्ष (1926-1927) और साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के अध्यक्ष रहे हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के संस्थापकों में से एक थे.

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी अफजाल अंसारी के चचेरे भाई हैं. 

अफजाल अंसारी की शादी 26 अक्टूबर 1991 को फरहत अंसारी से हुई और दंपति की 3 बेटियां हैं.

अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके छोटे भाई मुख्तार अंसारी दोनों ही राजनीति में शामिल थे और अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक रहे हैं.

और पढ़ें

अफजाल अंसारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement