scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंट

एजेंट

एजेंट

Film

एजेंट (Agent) एक तेलुगु-भाषा की जासूसी एक्शन फिल्म है, जिसके लेखक वक्कंथम वामसी और निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी हैं (Director and Writer of Agent). इसमें अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni), ममूटी (Mammootty), डिनो मोरिया (Dino Morea), साक्षी वैद्य और विक्रमजीत विर्क ने अभनिय किया है (Agent Star Cast). फिल्म एजेंट को 28 अप्रैल 2023 को रिलीज किया गया (Agent Relaese Date).

सितंबर 2020 में एजेंट की घोषणा की गई थी. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, बुडापेस्ट, विशाखापत्तनम और मनाली में हुआ है (Agent Shhotings). फिल्म की रिलीज के बाद, निर्माता अनिल सुनकारा ने स्वीकार किया (Producer of Agent) और बिना किसी बाउंड स्क्रिप्ट के निर्माण शुरू करने के कारण बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की विफलता को स्वीकार करते हुए माफी मांगी (Agent Flop).

फिल्म की कहानी एक रॉ एजेंट के ईर्द गिर्द घूमती है. 

और पढ़ें

एजेंट न्यूज़

  • अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों वाले केस में 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द

    अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचे भारतीय नागरिकों के मामले में पंजाब सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अमृतसर प्रशासन ने सोमवार को इस मामले में ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. अमृतसर के 40 ट्रैवल एजेंट्स पर शिकंजा कसा गया है और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

  • 'कनाडा जाना था, एजेंट ने धोखा दिया'

    अमेरिका से निर्वासित होकर भारत लौटे नागपुर के हरप्रीत ने बताया कि मैं अमेरिका नहीं, बल्कि कनाडा जाना था. लेकिन एजेंट की लापरवाही के चलते वह अमेरिका पहुंच गए. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में मेरे करीब 49 लाख 50 हजार रुपये खर्च हो गए. उन्होंने ये पैसे बैंक से लोन और दोस्तों से उधार लिया थे.

Advertisement
Advertisement