राहुल ढोलकिया की आगामी फिल्म अग्नि (Agni) का ट्रेलर 21 नवंबर को जारी किया गया. प्रतीक गांधी और दिव्येंदु अभिनीत यह फिल्म अग्निशमन कर्मियों की बहादुरी पर आधारित है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राहुल ढोलकिया इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं. फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनका साथ सैयामी खेर, साईं ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह ने दिया है.
दो मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर में विट्ठल (प्रतीक गांधी) और उनके बहनोई, समित (दिव्येंदु), एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी, शहर में आग के पीछे के रहस्य को उजागर करने के लिए सेना में शामिल होते हुए दिखाई देते हैं.
फिल्म 6 दिसंबर 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है.
दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी फिल्म 'अग्नि' का प्रमोशन्स करने के लिए साहित्य आजतक के ओटीटी मंच पर पहुंचे. दिव्येंदु ने अपने स्ट्रगल, लव लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. वहीं, प्रतीक गांधी ने बताया कि फिल्म 'अग्नि' की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.