scorecardresearch
 
Advertisement

अग्निमित्रा पॉल

अग्निमित्रा पॉल

अग्निमित्रा पॉल

MLA

अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul BJP MLA) बीजेपी महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्ष हैं. पॉल आसनसोल दक्षिण से पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्य हैं. राजनीति में आने से पहले वे कोलकाता की एक फैशन डिजाइनर थीं.

पॉल मार्च 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई. 2020 में, पॉल लॉकेट चटर्जी के बाद पश्चिम बंगाल की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने राज्य के 23 जिलों में महिलाओं के लिए 'उमा' नामक आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया.

उन्होंने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण विधानसभा से टीएमसी की सायोनी घोष को हराया था.

अग्निमित्रा पॉल के पिता डॉ अशोक रॉय आसनसोल में बाल रोग विशेषज्ञ हैं. अग्निमित्रा ने लोरेटो कॉन्वेंट और आसनसोल गर्ल्स कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने बनवारीलाल भालोटिया कॉलेज से वनस्पति विज्ञान (ऑनर्स) में स्नातक की.

उनकी शादी उद्यमी पार्थो पॉल से हुई है और उनके दो बच्चे हैं.

पॉल ने एक फैशन डिजाइनर के रूप में, 'कोई मेरे दिल से पूछे' और 'वाया दार्जिलिंग' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने श्रीदेवी, ईशा देओल, मिथुन चक्रवर्ती, शोनल रावत, के के मेनन, सोनाली कुलकर्णी, विनय पाठक और परवीन डबास के लिए पोशाकें और व्यक्तिगत वार्डरोब भी डिजाइन किए हैं.

उन्होंने भारत के कई शहरों में अपना खुद का फैशन लेबल 'इंगा' शुरू किया. पॉल ने लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2013 के लिए भी डिजाइन किया था.

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पॉल द्वारा डिजाइन किए गए शॉल और कंबल भेंट किए गए थे (Agnimitra Paul fashion designer).

और पढ़ें

अग्निमित्रा पॉल न्यूज़

Advertisement
Advertisement