अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला
भारत के यूपीए(कांग्रेस) सरकार ने फरवरी, 2010 में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर (VVIP Choppers) की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta Westland) के साथ करीब 3600 करोड़ रुपये की डील की थी. उस वक्त अगस्ता वेस्टलैंड की पैरेंट कंपनी फिनमेकानिका (Finmeccanica) थी जो बाद में Leonardo SpA बन गई. इस डील में इटली की जांच एजेंसियों ने 2012 में 360 करोड़ रुपये के कमीशन के भुगतान का आरोप लगाया (Agusta Westland Scam). साथ ही, आरोप लगा कि कंपनी ने टेंडर पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी (Bribery Scandal).
यह घोटाला 2013-14 में सामने आया. इस घोटाले में एसपी त्यागी (SP Tyagi Agusta Westland Scam) सहित कई राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों पर अगस्ता वेस्टलैंड से रिश्वत लेने का आरोप है, जिसके बाद यूपीए सरकार ने सौदा रद्द कर दिया. इस घोटाले के कारण कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.
इटली के न्यायालय ने अप्रैल, 2014 में एक फैसले के अनुसार अगस्ता सौदे में घोटाला की बात को माना. साथ ही, अदालत ने कंपनी फिनमेकानिका को दोषी पाया था.
एक खबर के अनुसार, कोर्ट ने अपने आदेश में फिनमैकेनिका की अधीनस्थ कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनि (Ex CEO Bruno Spagnolini) को भी साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई.
इसके पूर्व, इटली की एक अदालत ने मई 2014 में इटली के बैंकों में जमा 1818 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भारत को लेने की अनुमति दे दी थी. इस पर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की शरण में चली गई और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्ण (Justice B.N. Srikrishna) को मध्यस्थ के तौर पर नामित किया. इस पर भारत ने न्यायमूर्ति बी पी जीवन रेड्डी को दूसरा मध्यस्थ नियुक्त किया. सितंबर, 2014 में जब दोनों पक्ष तीसरे मध्यस्थ पर सहमत नहीं हुए तो अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने प्रोफेसर विलियम पार्क को मामले के निपटारे के लिए नियुक्त किया. मामला बढ़ने के बाद सरकार ने कंपनी के साथ डील रद्द कर दी.
उच्च न्यायालय ने मिशेल जेम्स की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उनकी पिछली याचिकाएं खारिज होने के समय से परिस्थितियों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है. जमानत देते समय अदालत ने कहा कि जेम्स को 2018 में प्रत्यर्पित किया गया था और वह अब 6 साल से अधिक समय से हिरासत में है. अदालत ने ट्रायल कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों पर मिशेल को जमानत दी है.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है. मिशेल जेम्स ब्रिटिश नागरिक है और जांच एजेंसियों ने उसे दुबई से दिसंबर 2018 में प्रत्यर्पित किया गया था और तभी से वह हिरासत में है.
सीबीआई ने 34,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच के दौरान एक हेलिकॉप्टर जब्त किया है. ये हेलिकॉप्टर पुणे के बिजनेसमैन अविनाश भोंसले का है. भोंसले का ये हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी का है.