विमानन के क्षेत्र में, टर्बुलेंस शब्द काफी इस्तेमाल होता है. यह ऐसी घटना है जिससे हर पायलट बचना चाहता है. टर्बुलेंस असल में एयर फ्लो में दबाव और रफ्तार में आया अचानक परिवर्तन होता है, जिससे विमान को धक्का लगता है. विमान चलते-चलते ऊपर-नीचे हिलने लगता है, जिसे Aircraft Shaking कहते हैं. टर्बुलेंस की वजह से मामूली झटकों से लेकर तेज और लंबे झटके महसूस किए जा सकते हैं. जिसके नतीजे बेहद भयावह भी हो सकते हैं. हवा की स्थिरता के आधार पर टर्बुलेंस को हल्के, मध्यम, गंभीर या एक्सट्रीम टर्बुलेंस में बांटा जाता है (Air Turbulence).
मध्यम टर्बुलेंस के दौरान, विमान पर नियंत्रण बनाए रखा जाता है. यात्रियों को सीट बेल्ट के खिलाफ तनाव महसूस होता है, जबकि गंभीर टर्बुलेंस से विमान की एयर स्पीड में बदलाव होता है. साथ ही, उसके एल्टिट्यूड और एटिट्यूड में भी तेजी से बदलाव आ सकता है. एक्सट्रीम टर्बुलेंस की स्थिति में विमान खतरनाक तरह से उछल सकता है, जिसे नियंत्रित करना और हवा में स्थिर रखना असंभव होता है.
समुद्र की लहरों की तरह, जब हवा किसी पहाड़ या ऊंची इमारत से टकराती है तो हवा में भी लहरें बनती हैं. हवा में टर्बुलेंस कई पर्यावरणीय कारकों की वजह से होता है, जैसे तेज हवा या फिर वातावरण में अचानक हुआ बदलाव.
बड़े विमानों में करीब 5000 गैलन फ्यूल होता है. यानी तीन हाथियों के वजन के बराबर. अगर टेकऑफ के ठीक बाद इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति बनती है तो पायलट को तत्काल प्लेन का वजन कम करना होता है. इसलिए फ्यूल डंप किया जाता है. जिसे विमानन की भाषा में फ्यूल जेटिसन कहते हैं.
21 मई को लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट SQ321 में टर्बुलेंस के चलते एक यात्री की मौत हो गई थी. इसके बाद एयरलाइंस ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं. इससे पहले सीट बेल्ट साइन ऑन होने पर सिर्फ गर्म पेय पदार्थ और सूप परोसने की अनुमति नहीं थी और चालक दल अपने अनुसार सेवा जारी रख सकता था.
21 मई को लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट SQ321 में टर्बुलेंस के चलते एक यात्री की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे. इसके बाद एयरलाइंस ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं. इससे पहले सीट बेल्ट साइन ऑन होने पर सिर्फ गर्म पेय पदार्थ और सूप परोसने की अनुमति नहीं थी और चालक दल अपने अनुसार सेवा जारी रख सकता था.
सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में मंगलवार को खतरनाक टर्बुलेंस में एक शख्स की जान चली गई और कई लोग ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए. जानिए क्या होता है टर्बुलेंस.
सिंगापुर एयरलाइन्स की फ्लाइट 21 मई को जबर्दस्त एयर टर्बुलेंस में फंस गई. इस टर्बुलेंस में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 30 घायल हुए हैं, टर्बुलेंस का ये मामला सामने आने के बाद चर्चा हो रही है कि आखिर एयर टर्बुलेंस होता क्या है?.
लंदन से सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस के बाद भयावह वीडियो और तस्वीरों सामने आई हैं. इस घटना में एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई और कथित तौर पर 30 लोग घायल हो गए. खतरनाक टर्बुलेंस के बाद विमान को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में तीन भारतीय भी सवार थे.
बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल टीम स्टैंडबाय पर थी. एयरलाइन ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल को हर संभव मदद मुहैया करना है. हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.'