scorecardresearch
 
Advertisement

एश्वर्या सुष्मिता

एश्वर्या सुष्मिता

एश्वर्या सुष्मिता

Actress

एश्वर्या सुष्मिता (Aishwarya Sushmita, Model and Actress) एक सुपरमॉडल और अभिनेत्री हैं. उन्होंने किंगफिशर (Kingfisher) के साथ अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. एक कॉन्टेस्ट को जीतने का बाद वह किंगफिशर कैलैंडर 2016 को रिप्रेजेंट किया था (Aishwarya Sushmita Kingfisher Calendar 2016). और इस तरह उनकी एंट्री मॉडलिंग में हुई थी. 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'खाकी- द बिहार चैप्टर' में मीता देवी के किरदार ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई (Aishwarya Sushmita in Series).  

उनका जन्म बिहार के दरंभगा (Darbhanga, Bihar) जिले में हुआ था (Aishwarya Sushmita Born). उनके पिता स्टेट बैंक में कार्यरत हैं और मां एक हाउस वाइफ है. एश्वर्या सुष्मिता की दो बहनें हैं (Aishwarya Sushmita). उन्होंने स्कूली शिक्षा दरभंगा से ही की है. बाद में राजस्थान की बनस्थली विद्यापीठ स्कूल से 12वीं पास की. फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वुमन से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया (Aishwarya Sushmita Education).

मॉडलिंग करियर शुरू होते ही वह मुंबई चली गई. उन्होंने शिव एंड नरेश, सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, तरुण तहिलियानी, मनीष अरोड़ा, राहुल मिश्रा और रोहित बहल के साथ काम किया (Aishwarya Sushmita Modeling Career). टाइटन आई प्लस के टीवी कर्मिशियल के साथ एश्वर्या सुष्मिता ने अभिनय की शुरुआत की, जिसके वह कई बड़े ब्रैंड के साथ जुड़ी. अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रनवे 34’ में सहायक भूमिका निभाने के साथ अभिनय की शुरआत की.उसके बाद, 2021 में उन्हें नीरज पांडे की ‘स्पेशल ऑप्स’ सीरीज में अभिनय करने का मौका मिला (Aishwarya Sushmita Series).

 

और पढ़ें
Follow एश्वर्या सुष्मिता on:

एश्वर्या सुष्मिता न्यूज़

  • 'खाकी' की मीता देवी का सुष्मिता सेन से है ये खास कनेक्शन

    नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी' की कास्ट से करण टैकर, अविनाश तिवारी और ऐश्वर्या सुष्मिता एजेंडा आजतक 2022 के मंच पर पहुंचे. शो में मीता देवी का किरदार निभाने वालीं ऐश्वर्या सुष्मिता ने बताया कि सुष्मिता सेन से उनके नाम का क्या कनेक्शन है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी जड़ें बिहार से जुड़ी हैं और इससे उन्हें किरदार निभाने में मदद मिली.

Advertisement
Advertisement