scorecardresearch
 
Advertisement

अजय माकन

अजय माकन

अजय माकन

अजय माकन, राजनेता 

अजय माकन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के एक राजनेता हैं (Ajay Maken Congress Leader). वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC Member) के सदस्य हैं. वह पूर्व में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में मंत्री थे. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के मंत्रिमंडल में भी मंत्री थे.

अजय माकन का जन्म 12 जनवरी 1964 को सीपी माकन और संतोष माकन के घर हुआ था (Ajay Maken Date of Birth and Parents). उन्होंने स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की और उसके बाद दिल्ली विश्वविद्य़ालय से रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन किया (Ajay Maken Education). उन्होंने राधिका माकन से शादी की है (Ajay Maken Wife), उनके तीन बच्चे हैं.

वह दो बार, 2004 से 2014 तक, संसद सदस्य के रूप में चुने गए है (Ajay Maken MP), और तीन बार, 1993 से 2004 तक, दिल्ली विधान सभा के लिए भी निर्वाचित हुए हैं (Ajay Maken MLA). वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. मनमोहन सरकार में माकन सबसे कम उम्र के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थे. 2012-13 में, उनके पास आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय था. वे 2011-12 में खेल और युवा मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 2009-11 में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और 2006-07 में, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री थे. राज्य स्तर पर, वह 39 वर्ष की आयु में, 2003-04 में, दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष थे. 2014 के आम चुनाव में माकन को बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने हराया था. उन्होंने 2015 तक कांग्रेस महासचिव के रूप में भी कार्य किया. (Ajay Maken Political Career).
 
उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ajaymaken है. उनके फेसबुक पेज का नाम Ajay Maken है. वह इंस्टाग्राम पर ajaymaken यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

अजय माकन न्यूज़

Advertisement
Advertisement