अजय टम्टा (Ajay Tamta) उत्तराखंड के एक राजनेता हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. वह कपड़ा राज्य मंत्री रहे हैं और अल्मोडा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैं. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उन्हें अल्मोड़ा से उम्मीदवार बनाए गए और जीत हासिल की. वह पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनें.
उन्होंने 2009 में उत्तराखंड के अल्मोडा से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे. वे 2012 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में सोमेश्वर, अल्मोडा से उत्तराखंड विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए. फिर टम्टा 2014 और 2019 में लोकसभा के लिए चुने गए.
संसद में प्रश्नकाल के दौरान जब मंत्री प्रश्न नहीं समझ पाए, स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें दो बार प्रश्न बताया. इस दौरान स्पीकर की झुंझलाहट भी नजर आई और फिर उन्होंने जवाब दे रहे मंत्री को बीच में ही बैठा दिया.
अजय टम्टा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाते हैं. अजय टम्टा बीजेपी के लिए उत्तराखंड में बड़ा दलित चेहरा हैं. बीजेपी ने उन्हें मंत्री बनाकर पार्टी ने जातिगत समीकरण साधने की कोशिश भी की है. अजय टम्टा को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.