scorecardresearch
 
Advertisement

अजित पवार

अजित पवार

अजित पवार

अजित अनंतराव पवार (Ajit Anantrao Pawar) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र के बारामती सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वह महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. देवेंद्र फडणवीस सरकार में पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ऐतिहासिक आजाद मैदान में उपमुख्मंत्री पद की शपथ ली (Maharashtra Deputy CM). 

एनसीपी (एपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार महाराष्ट्र के 8वें उपमुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने पुणे जिले के संरक्षक मंत्री का पद भी संभाला है. साथ ही, वह वित्त मंत्री भी थें. वह बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Ajit Pawar Ministries). अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे हैं . 

पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ था (Ajit Pawar Born). उन्होंने देवलाली प्रवरा में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. उनके पिता अनंतराव पवार हैं (Ajit Pawar Father). 

अजित पवार ने सुनेत्रा पवार से शादी की है (Ajit Pawar Wife) और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम पार्थ पवार और जय पवार है (Ajit Pawar Son).

अजित पवार पर आरोप लगते आए हैं कि, जल संसाधन मंत्री के रूप में, उन्होंने लवासा के विकास में मदद की है. महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम (MKVDC) ने अगस्त 2002 में लवासा को 141.15 हेक्टेयर (348.8 एकड़) पट्टे पर दिया, जिसमें वारसगांव बांध जलाशय का हिस्सा शामिल था. एमकेवीडीसी और लवासा के बीच लीज को बाजार दर से काफी कम दरों पर निष्पादित यानी एक्जिक्यूट किया गया था (Ajit Pawar Lavasa Controversy).

 

और पढ़ें

अजित पवार न्यूज़

Advertisement
Advertisement