scorecardresearch
 
Advertisement

अजित कुमार

अजित कुमार

अजित कुमार

Actor

अजित कुमार

अजित कुमार (Ajith Kumar, Actor) एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में अभिनय करते हैं. अब तक, उन्होंने तमिल में 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उनके पुरस्कारों में चार विजय पुरस्कार, तीन सिनेमा एक्सप्रेस पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण और तीन तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार शामिल हैं (Ajith Kumar Awards).

अपने अभिनय के अलावा, अजित कुमार एक मोटर कार रेसर भी हैं (Ajith Kumar, Motor Racer) और उन्होंने एमआरएफ रेसिंग सीरीज (2010) में भाग लिया (Ajith Kumar MRF Racing Series).

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 की तमिल फिल्म एन वीदु एन कानावर में एक छोटी सी भूमिका से की थी. उनके फिल्मों में कधल कोट्टई (1996), अवल वरुवाला (1998) और काधल मन्नान (1998), अमरकलाम (1999), वाली (1999), सिटीजन (2001), वरलारू, किरीदम (2007), बिल्ला (2007), मनकथा (2011), और बिल्ला II (2012) प्रमुख हैं (Ajith Kumar Movies). 

अजित कुमार का जन्म 1 मई 1971 को हैदराबाद में हुआ था (Ajith Kumar Age). उनके पिता पी. सुब्रमण्यम पलक्कड़, केरल से हैं और उनकी मां मोहिनी कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सिंधी हैं (Ajith Kumar Parents). अजीत तीन भाई हैं (Ajith Kumar Brother). अजीत ने आसन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दसवीं कक्षा तक की पढाई की है (Ajith Kumar Education).

अजित ने 2000 में अभिनेत्री शालिनी शादी की (Ajith Kumar Wife) और इनके दो बच्चे हैं (Ajith Kumar Children).
 

और पढ़ें

अजित कुमार न्यूज़

Advertisement
Advertisement