scorecardresearch
 
Advertisement

अजमेर

अजमेर

अजमेर

अजमेर

अजमेर (Ajmer) भारत के राजस्थान राज्य का एक प्रमुख जिला (District of Rajasthan) और सबसे पुराने शहरों में से एक है. यह अजमेर जिले का केंद्र है. यह जिला राजस्थान के मध्य में स्थित है. इसे राजस्थान के दिल के रूप में भी जाना जाता है. 

अजमेर अरावली पर्वत से घिरा हुआ है. यह साल 1869 से नगर पालिका रहा है. अजमेर को भारत सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन योजनाओं के लिए विरासत शहरों में से एक के रूप में चुना गया है (Ajmer, Smart City Mission).

इस शहर की स्थापना "अजयमेरु" के रूप में एक चहमाना शासक द्वारा की गई थी. 12वीं शताब्दी तक उनकी राजधानी के रूप में कार्य किया. मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का घर, अजमेर दक्षिण एशिया में इस्लामी तीर्थयात्रा के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है. यहां सालों भर सैलानियों का अवागमन लगा रहता है (Ajmer History).

और पढ़ें

अजमेर न्यूज़

Advertisement
Advertisement