scorecardresearch
 
Advertisement

अजमेर 92

अजमेर 92

अजमेर 92

Film

अजमेर 92 (Ajmer 92) एक आगामी फिल्म है, जो 1992 के अजमेर बलात्कार मामले पर आधारित है. इसका निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है (Ajmer 92 Director) और सूरज पाल रजक, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और पुष्पेंद्र सिंह इसके लेखक हैं (Ajmer 92 Writers). फिल्म का संगीत पार्थसखा दस्कबी ने दिया है और सभी गाने अमृत ने लिखे हैं.

अजमेर 92 में माधव वर्मा, सुमित सिंह, राजेश शर्मा, ईशान मिश्रा, अलका अमीन, महेश बलराज और आकाश दहिया ने मुख्य किरदारों हैं (Ajmer 92 Star Cast).

यह फिल्म राजस्थान के अजमेर में घटी बलात्कार के घटनाओं को दर्शाती है. अजमेर शरीफ दरगाह की देखभाल करने वाले फारूक और नफीस चिश्ती है जो प्रमुख खादिम परिवार के सदस्य है. इनके नेतृत्व में युवाओं के एक समूह में लगभग 250 से अधिक गैर-मुस्लिम शामिल होते हैं. नाबालिगों सहित लड़कियों को ब्लैकमेल कर कई वर्षों तक बार-बार सामूहिक बलात्कार किया जाता है. जिसका खुलासा 1992 होता है (Ajmer 92 Plot). 

और पढ़ें

अजमेर 92 न्यूज़

Advertisement
Advertisement