scorecardresearch
 
Advertisement

अकाल तख्त

अकाल तख्त

अकाल तख्त

अकाल तख्त (Akal Takht) सिखों के पांच तख्तों में से एक है. यह अमृतसर में दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) परिसर में स्थित है. अकाल तख्त का निर्माण गुरु हरगोबिंद ने न्याय और लौकिक मुद्दों पर विचार करने के स्थान के रूप में किया था. यह खालसा के सांसारिक अधिकार की सर्वोच्च सीट और सिखों के सर्वोच्च प्रवक्ता जत्थेदार का स्थान है. 

2015 में कुछ सिख संगठनों द्वारा आयोजित सरबत खालसा के बीच और जत्थेदार की स्थिति शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच विवादित है. इसने 2023 में ज्ञानी रघुबीर सिंह को कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया था. 

जगतार सिंह हवारा की राजनीतिक कैद के कारण, सरबत खालसा द्वारा ध्यान सिंह मंड को कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया गया था. हालांकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके अधिकार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

और पढ़ें

अकाल तख्त न्यूज़

Advertisement
Advertisement