scorecardresearch
 
Advertisement

आलमगीर आलम

आलमगीर आलम

आलमगीर आलम

Politician

आलमगीर आलम (Alamgir Alam) कांग्रेस के सदस्य हैं. वह झारखंड विधानसभा में पाकुड़ निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रहे हैं. आलम 2000, 2004, 2014 और 2019 के चुनावों में झारखंड विधानसभा के लिए चुने गए, जबकि 2009 के चुनावों में वह हार गए थे. वह 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 के बीच झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष बने रहे. अभी राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं.

2019 के झारखंड विधान सभा चुनाव में, आलम ने अकील अख्तर को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी, जिन्होंने पहले 2009 के चुनावों के बाद इस सीट पर कब्जा किया था. चुनावों के बाद, जिसमें कांग्रेस अपने गठबंधन सहयोगियों झामुमो और राजद के साथ विजयी हुई, आलम को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया. 29 दिसंबर 2019 को, आलम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रामेश्वर ओरांव और सत्यानंद भोक्ता के साथ राज्य मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले शुरुआती चार सदस्यों में से थे (Alamgir Alam Congress).

मई 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है. छापेमारी के दौरीन आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने लगभग 20 से 30 करोड़ नकदी जब्त किए थे. इस छापेमारी के बाद अब आलमगीर आलम चर्चा में आ गए हैं (Alamgir Alam ED).

और पढ़ें

आलमगीर आलम न्यूज़

Advertisement
Advertisement