scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) यानी एएमयू (AMU) एक सार्वजनिक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित है. इसे सर सैयद अहमद खान ने 1875 में मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में स्थापित किया था. 1920, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अधिनियम के बाद मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बन गया. 

इसके तीन ऑफ-कैंपस केंद्र हैं - एएमयू मलप्पुरम कैंपस (Kerala), एएमयू मुर्शिदाबाद केंद्र (West Bengal) और किशनगंज केंद्र (Bihar). विश्वविद्यालय शिक्षा की पारंपरिक और आधुनिक शाखाओं में 300 से अधिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है और भारत के संविधान की 7वीं अनुसूची के तहत इसकी शुरुआत में घोषित राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है (Aligarh Muslim University Campuses and Branches).

डॉ शेख अब्दुल्ला (Dr Sheikh Abdullah) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज के संस्थापक हैं और उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए दबाव डाला था. साथ ही, एक मासिक महिला पत्रिका, खातून का प्रकाशन करते हुए लेख भी लिखा था. महिलाओं के लिए कॉलेज शुरू करने के लिए, उन्होंने संयुक्त प्रांत के उपराज्यपाल के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जबकि भोपाल की बेगम सुल्तान जहां को एक प्रस्ताव भी लिखा था (Aligarh Muslim University Women College).

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का परिसर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में 467.6 हेक्टेयर में फैला हुआ है (Aligarh Muslim University Area). निकटतम रेलवे स्टेशन अलीगढ़ जंक्शन है. यह एक आवासीय विश्वविद्यालय है जिसमें अधिकांश कर्मचारी और छात्र परिसर में रहते हैं (Aligarh Muslim University Hostel).

2018 में, मुफद्दल सैफुद्दीन (Mufaddal Saifuddin) को चांसलर चुना गया और छतरी के पूर्व नवाब इब्ने सईद खान (Ibne Saeed Khan) को प्रो-चांसलर चुना गया. सैयद जिल्लुर रहमान (Syed Zillur Rahman) मानद कोषाध्यक्ष चुने गए. 17 मई 2017 को तारिक मंसूर (Tariq Mansoor) ने विश्वविद्यालय के 39वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया.

 

और पढ़ें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी न्यूज़

Advertisement
Advertisement