scorecardresearch
 
Advertisement

अलका याज्ञनिक

अलका याज्ञनिक

अलका याज्ञनिक

अलका याज्ञनिक, पार्श्व गायिका

अलका याज्ञनिक (Alka Yagnik, Playback Singer) एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं. वह भारतीय सिनेमा में चार दशकों से अधिक से गायिकी कर रही हैं. वह सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के 36 नामांकन के रिकॉर्ड से सात बार विजेता हैं (Filmfare Award for Best Female Playback Singer), राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) के साथ-साथ कई अन्य संगीत पुरस्कार और सम्मान उन्हें मिल चुके हैं. उन्होंने भारत के विभिन्न भाषाओं में लगभग 20 हजार गाने गाए हैं (Alka songs in various Indian languages). 

याज्ञनिक का जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकाता में एक गुजराती परिवार में हुआ था (Alka Yagnik Date of Birth). उनके पिता का नाम धर्मेंद्र शंकर है. उनकी मां शुभा भारतीय शास्त्रीय संगीत की गायिका थीं (Alka Yagnik Parents). 1972 में छह साल की उम्र में, अलका आकाशवाणी (All India Radiio), कलकत्ता के लिए गाना शुरू किया. 10 साल की उम्र में, उनकी मां उन्हें एक बाल गायिका के रूप में मुंबई ले आई. लोकिन आवाज में परिपक्वता की कमी की वजह से उन्हें वापस कोलकाता जाकर प्रसिद्ध संगीत निर्देशक लक्ष्मीकांत (Music Director Laxmikant) के साथ काम करने लगीं. 

अलका याज्ञनिक को पढ़ना बहुत पसंद था लेकिन गायन की वजह से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाई. याज्ञनिक अपनी मां को अपना पहला गुरु मानती हैं. अपनी मां के अलावा, अलका ने कल्याणजी-आनंदजी और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से गायन सीखा (Alka Yagnik worked with Kalyanji Anandji and Laxmikant Pyarelal).
याज्ञनिक ने 300 से अधिक हिन्दी फिल्मों में लगभग 10 हजार से अधिक गाने गाए हैं. उनके अधिकांश युगल गीत कुमार शानू के साथ थे, उसके बाद उदित नारायण और सोनू निगम के साथ थे. उन्होंने अधिकतर रोमांटिक गाने गाएं हैं (Alka Yagnik Songs).

अलका याज्ञनिक ने 1989 में शिलांग के बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी (Alka Yagnik Husband). इनकी एक बेटी है सायशा कपूर, जिनकी शादी हो चुकी है (Alka Yagnik Daughter). 
 

और पढ़ें
Follow अलका याज्ञनिक on:

अलका याज्ञनिक न्यूज़

Advertisement
Advertisement