scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ | AIFF

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ | AIFF

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ | AIFF

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ | AIFF

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) भारत में फुटबॉल की सर्वोच्च प्रशासकीय संस्था है. यह भारत में फुटबॉल से संबंधित सभी आयोजनों का संचालन और प्रबंधन करता है. AIFF की स्थापना 23 जून 1937 को हुई थी और यह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) से संबद्ध है.

AIFF की स्थापना स्वतंत्रता से पहले ब्रिटिश भारत में हुई थी. इसकी शुरुआत सात संस्थापक सदस्य राज्यों- पश्चिम बंगाल, मुंबई, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मैसूर और हैदराबाद द्वारा की गई थी. 1948 में, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ FIFA का सदस्य बना और बाद में 1954 में एशियाई फुटबॉल परिसंघ से जुड़ा.

AIFF का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इसका नेतृत्व एक अध्यक्ष, महासचिव और अन्य कार्यकारी समिति के सदस्यों द्वारा किया जाता है. AIFF विभिन्न राज्य फुटबॉल संघों और क्लबों को नियंत्रित करता है और भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों - पुरुष, महिला, अंडर-17, अंडर-20 का प्रबंधन करता है.

AIFF विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिनमें इंडियन सुपर लीग (ISL) , आई-लीग, संतोष ट्रॉफी - राज्य स्तरीय राष्ट्रीय टूर्नामेंट, डूरंड कप- दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक और फेडरेशन कप - भारत की प्रमुख नॉकआउट प्रतियोगिता, प्रमुख हैं

AIFF भारतीय फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विकास योजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिनमें जमीनी स्तर पर युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना, महिला फुटबॉल को प्रोत्साहित करना और कोचिंग और रेफरी प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement