आलोक मेहता
आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) बिहार राज्य के एक राजनीतिज्ञ हैं. वह राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य हैं और उन्होंने पार्टी के प्रधान महासचिव के रूप में कार्य किया है (Alok Mehta, Leader RJD). नीतीश कुमार की सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है (Alok Mehta Revenue and Land Reforms Minister).
आलोक कुमार मेहता 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उजियारपुर राज्य विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा के सदस्य (Alok Mehta, MLA from Ujiyarpur, Bihar) चुने गए थे. उन्होंने बिहार सरकार में सहकारिता विभाग में मंत्री के रूप में कार्य किया. मेहता 2004 में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं. बाद में वे 2009 में प्रदीप महतो की पत्नी अश्वमेध देवी से हार गए. वह सात राज्यों के लिए राजद के प्रभारी और युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. उन्होंने युवा राष्ट्रीय जनता दल के राज्य महासचिव के रूप में भी कार्य किया. मेहता ने राजद के महासचिव के रूप में भी काम किया है. उन्होंने बिहार विधान सभा के लिए 2020 चुनावों में, मेहता ने भारतीय जनता पार्टी के शील कुमार रॉय को 23000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर उजियारपुर सीट बरकरार रखी (Alok Mehta Political Career).
आलोक मेहता का जन्म 3 नवंबर 1966 को बिहार में हुआ था (Alok Mehta Age). वह पूर्व मंत्र तुलसीदास मेहता (Tulsi Das Mehta) का बेटे हैं (Alok Mehta Father). उनकी बहन सुहेली मेहता (Suheli Mehta) भी एक राजनेता हैं, जो 2017 में राजद के प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गईं (Alok Mehta Sister).
उन्होंने 1990 में बैंगलोर विश्वविद्यालय से बी.ई.की उपाधी हासिल की है (Alok Mehta Education). उनकी पत्नी का नाम सीमा प्रसाध है (Alok Mehta Wife) और उनके तीन बच्चे हैं (Alok Mehta Children).
[5]
बिहार में RJD नेता आलोक मेहता के घर ED का छापा पड़ा है. 85 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में 18 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. यह पूरा मामला फर्जी लोन खातों, नकली दस्तावेजों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है.
बिहार सरकार में शनिवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. नीतीश कैबिनेट में तीन मंत्रियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. ये मंत्री चंद्रशेखर, आलोक मेहता और ललित यादव हैं. अभी तक शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे चंद्रशेखर अब गन्ना विकास विभाग देखेंगे. आलोक मेहता को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री आलोक मेहता को जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि इसके बाद मंत्री ने भी धमकी देने वाले को चेतावनी दी है और कहा है कि धमकी देने वाले लोगों को जवाब मिलेगा और उनकी जड़ें हिला दूंगा. आलोक महेता आरजेडी के नेता है.