scorecardresearch
 
Advertisement

अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला है जो अयोध्या मंडल में आता है. इस जिले का मुख्यालय अकबरपुर (Akbarpur) है. जिले की स्थापना 29 सितंबर 1995 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती (Mayavati) ने की थी. इसका नाम समाज के वंचित और कमजोर वर्गों की उन्नति के लिए काम करने वाले भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की याद में रखा गया था. अंबेडकर नगर जिले का कुल क्षेत्रफल 2,350 वर्ग किलोमीटर है (Geographical area).

सुलतानपुर जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha constituency) है जो परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर 2008 में अस्तित्व में आया. इस जिले में पांच विधान सभा निर्वाचन (Assembly constituency) क्षेत्र हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक अंबेडकर नगर की जनसंख्या (Population) लगभग 24 लाख है. इस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर (Density) 1,020 लोग रहते हैं और यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 978 है. अंबेडकर नगर की 72.23 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 81.66 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 62.66 फीसदी है (Ambedkar Nagar literacy).

इस जिले का मुख्यालय अकबरपुर शहर, तमसा नदी (Tamsa river) के किनारे बसा है जो शहर को दो भागों, अकबरपुर और शहजादपुर में बांटती है. 

अम्बेडकर नगर टांडा टेरीकॉट (Tanda Terrycot) के लिए प्रसिद्ध है. खेती और बिजली के करघे का इस्तेमाल करके यहां के लोग आर्थिक गतिविधियों में शामिल होते हैं. जिले में एनटीपीसी का एक थर्मल पावर स्टेशन (NTPC Thermal Power Station) और जेपी ग्रुप का एक सीमेंट निर्माण संयंत्र (Cement factory) भी है. जिले में एक चीनी मिल (Sugar mill) है जो जिला मुख्यालय से सोलह किलोमीटर की दूरी पर मिझौड़ा में स्थित है. (Ambedkar Nagar economy)
 

और पढ़ें

अंबेडकर नगर न्यूज़

Advertisement
Advertisement