scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह

अमित शाह

अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री

अमित शाह, राजनेता

अमित अनिल चंद्र शाह (Amit Anil Chandra Shah)भारत के केंद्रीय गृह मंत्री हैं. वे भारत के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं. वे गांधीनगर से लोकसभा के सदस्य हैं. अमित शाह ने 2014 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे. वे पीएम नरेंद्र मोदी के एक विश्वसनीय सलाहकार रहे हैं.

उनका जन्म 22 अक्टूबर, 1964 को, (Date of Birth) मुंबई में, अनिल चंद्र शाह और कुसुमबेन शाह के घर हुआ था (Amit Shah Parents). अमित शाह की शादी सोनल शाह से हुई है. उनका एक बेटा है- जय शाह, जो आईसीसी के चेयरमेन हैं. 

अमित शाह एक व्यापारी परिवार से हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने व्यापारी के तौर पर की थी. वे एक स्टॉकब्रोकर के रूप में वित्त उद्योग में भी काम कर चुके हैं. बाद में, उनका रुझान राजनीति की ओर हुआ और उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ काम करना शुरु किया. शाह ने सीयू शाह साइंस कॉलेज (CU Shah Science College) से बायोकेमिस्ट्री में डिग्री हासिल की है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ उन्हें राष्ट्रवादी चुनावी रणनीति बनाने वाले व्यक्ति के रूप में पहचान मिली और यह जोड़ी भाजपा की सफलता की गारंटी बन गई.

शाह ने 1989 से अब तक, 29 चुनाव लड़े हैं, जिसमें विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव शामिल हैं और आज तक व्यक्तिगत तौर पर वे एक भी चुनाव नहीं हारे हैं. वह लगातार चार चुनावों, यानी 1997 (उप-चुनाव), 1998, 2002 और 2007 में गुजरात के सरखेज से विधायक के रूप में चुने गए हैं (Amit Shah Election).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @AmitShah है और उनके फेसबुक पेज का नाम Amit Shah है. वह  इंस्टाग्राम पर  amitshahofficial के नाम से एक्टिव हैं.

और पढ़ें

अमित शाह न्यूज़

Advertisement
Advertisement