scorecardresearch
 
Advertisement

अमृता सिंह

अमृता सिंह

अमृता सिंह

अमृता सिंह, अभिनेत्री

अमृता सिंह (Amrita Singh) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. अमृता ने फिल्म बेताब (Betaab) से अपने करियर की शुरूआत की, जो सुपरहिट रही (Amrita Singh Debut). इस फिल्म की सफलता ने उनको एक लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ आई फिल्म, मर्द (Mard) में भी उनकी भूमिका को पसंद किया गया और वो एक सफल कलाकारों के सूचि में शामिल हो गई और 1980 के दशक में एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं. 

उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में लगभग एक दशक के लिए अभिनय से ब्रेक लिया और 2002 में सहायक भूमिकाएं निभाते हुए वापसी की (Amrita Singh Comeback). 

अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958  को दिल्ली (Delhi) में हुआ था (Amrita Singh Age). उनकी मां रुखसाना सुल्ताना और पिता शिविंदर सिंह विर्क, एक सेना अधिकारी थे. अमृता के पिता एक पंजाबी कुलीन परिवार से हैं, जिसकी जड़ें 17वीं शताब्दी के सिख शहीद भाई संगत सिंह से हैं. उनकी मां 1970 के दशक में भारतीय आपातकाल के दौरान संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की राजनीतिक सहयोगी थीं (Amrita Singh Parents). अमृता सिंह ने नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की है.

सिंह ने जनवरी 1991 में खूद से 12 साल छोटे, अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की (Amrita Singh Marriage). शादी के तेरह साल बाद, 2004 में दोनों का तलाक हो गया (Amrita Singh Divorce). 

उनकी बेटी सारा अली खान पटौदी (Sara Ali Khan Pataudi) का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ था और बेटा इब्राहिम अली खान पटौदी (Ibrahim Ali Khan Pataudi) 5 मार्च 2001 को (Amrita Singh Children).

अमृता सिंह ने बतौर अभिनेत्री, बेताब, सनी, साहेब, मर्द, मेरा धर्म, चमेली की शादी, नाम, खुदगर्ज, वारिस जैसी हिट फिल्मों में काम किया है (Amrita Singh Hit Movies).

और पढ़ें

अमृता सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement